पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 4 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 05:53 PM (IST)

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश में चोर-लुटेरे विस्तार लेते जा रहे हैं। हमीरपुर जिले में आज पुलिस ने एक शातिर लुटेरे गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह लूटेरे पुलिस को चकमा देते हुए कई लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस गैंग के चार लोगों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और लूट का आभूषण भी बरामद किया है।
बता दें कि जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के मंगरौल रोड पर एक माह पहले शिवम राजपूत अपनी बहन के साथ जा रहा था तभी एक बाइक सवार कुछ लुटेरों ने अवैध तमंचों की दम पर उसकी बहन से सोने के आभूषण और कुछ नगदी लूट ली।
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस को मिली शिकायत के बाद लूट का मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई थी। उनके इस गैंग को ढूंढने के लिये क्राइम ब्रांच के साथ तीन थानों की फोर्स को लगाया था जिसके बाद आज पुलिस को सफलता मिली है। चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे लूट के आभूषण,एक अवैध तमंचा संग चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और इन लुटेरों के अन्य कारमानो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।