पुलिस परीक्षा: नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 10:41 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने लाठियां पटक कर खदेड़ दिया।

अति व्यस्त हजरतगंज क्षेत्र में विधानसभा का घेराव कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां पटकी जिससे भगदड़ मच गई और कई अभ्यर्थी चोटिल हो गए। बाद में कथित रूप से कुछ अभ्यर्थियों ने जहर खाने का प्रयास किया।  अभ्यर्थियों का आरोप है कि वर्ष 2013 में उन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा पास की थी, लेकिन नियुक्ति पत्र देने में सरकार हीलाहवाली कर रही है। इससे पहले अभ्यर्थियों ने हुसैनगंज स्थित पुलिस भर्ती मुख्यालय घेरने की कोशिश की थी।

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में यूपी पुलिस ने सिपाही भर्ती के मामले में अब तक नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज चयनित 11786 अभ्यर्थी काफी लम्बे समय से नियुक्ति दिलाने जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। यूपी पुलिस में खाली पड़े पदों को लेकर 2013 में खाली पद निकाले गए थे। नौ महीने पहले अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच भी हो गई लेकिन उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static