योग आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज को पुलिस ने दी चेतावनी, कहा- भविष्य में ऐसी टिप्पणी करने पर होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 02:48 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने और जिले में विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाने के आरोप में तितावी थाना क्षेत्र के बघरा स्थित योग आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज को नोटिस जारी किया है। तितावी थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) पवन कुमार ने यशवीर को रविवार दो नवंबर को एक नोटिस जारी किया है जिसमें उन्हें भविष्य में विवादास्पद टिप्पणी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

नोटिस में कहा गया है, "प्राय: देखा जाता है कि जब भी कोई संवेदनशील या कोई समुदायों का मामला होता है तो आपके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से विवादास्पद और संवेदनशील बयान दिए जाते हैं जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल संभावना रहती है। कृपया भविष्य में विवादास्पद, संवेदनशील बयान जारी ना करें अन्यथा आपके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि नोटिस के बाद स्वामी यशवीर की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को भी हटा लिया गया है। अपने विवादास्पद बयानों के लिए पहचाने जाने वाले यशवीर हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आने के बाद जांच के घेरे में आ गए थे, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व के दौरान मुसलमानों के भोजनालयों और दुकानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया था।

पुलिस ने पिछले हफ्ते उन्हें हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर जाने से रोक दिया था। वहां वह एक धार्मिक आयोजन के दौरान आंदोलन शुरू करने की योजना बना रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले स्वामी यशवीर ने कांवड़ यात्रा के दौरान एक विवादास्पद अभियान का भी नेतृत्व किया था। इसके तहत उन्होंने जिले में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भोजनालयों के संचालकों की पहचान करने का प्रयास किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static