दबिश के दौरान पुलिस ने मारी महिला को गोली, पूरे थाने के खिलाफ हत्या का मुकदमा
punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 06:58 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के इस्लामनगर कोड़रा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी ने दबिश के दौरान विरोध कर रही एक महिला को कथित रूप से गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में रविवार को सिद्धार्थ नगर कोतवाली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। मृत महिला के परिजन का आरोप है कि शनिवार शाम पुलिस का एक दल इस्लामनगर कोड़रा गांव में अकबर अली नामक व्यक्ति के घर में दाखिल हुआ और दो दिन पहले मुंबई से आए उसके बेटे अब्दुल रहमान को अपने साथ जबरन ले जाने की कोशिश की।
आरोप है कि जब अब्दुल रहमान की मां रोशनी (55) ने पुलिसकर्मियों को ऐसा करने से रोका तो एक पुलिसकर्मी ने कथित रूप से उन्हें गोली मार दी । इस घटना के बाद पुलिस की पूरी टीम मौके से चली गयी । घटना के बाद रोशनी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में सिद्धार्थ नगर थाने के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि गांव में अपराधी किस्म के चार व्यक्ति हैं और उनके द्वारा हत्या की योजना बनाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव में छापामार कार्यवाही की थी। इसी के तहत अकबर अली के घर दबिश दी गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख के पार हुई

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मई में 6.97 प्रतिशत पर पहुंची