पत्रकार और आम लोगों में भय का माहौल पैदा करने वाले शातिर अपराधी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गैंगस्टर ‘आलोक मिश्रा’ को जल्द धूल चटाएगी पुलिस!
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 10:02 PM (IST)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री की नाक के नीचे अपराध को बढ़ावा देने वाला मास्टरमाइंड गैंगस्टर आलोक मिश्रा निवासी ठाकुरगंज व उसका साथी रोहित निषाद निवासी मदेयगंज जो पूर्व में पत्रकार पर हमला कर फरार चल रहे थे। वहीं आलोक मिश्रा जो गैंगस्टर व शातिर क़िस्म का अपराधी जो संगठित अपराध को अंजाम दे रहा था। जिसको लेकर पुलिस द्वारा फरार चल रहे दोनों अपराधियों के खिलाफ मदेयगंज पुलिस द्वारा सरगना और उसके साथी के घर नोटिस चस्पा कर हाजिर होने को लेकर फरमान जारी किया गया हैं। पुलिस ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर भगोड़े हाजिर नहीं होते हैं तो पुलिस निर्धारित तिथि के बाद भगोड़े के खिलाफ इनाम जारी कर कुर्की करते हुए कार्रवाई करेगी।
भगोड़े गैंगस्टर और उसके साथी के घर "डुगडुगी" बजाकर हाजिर होने का फरमान
राजधानी लखनऊ में लूट, डकैती, सरेआम छेड़खानी, नकब्जानी, गिरोह बंद समूह का मास्टरमाइंड और अपराध और अपराधियों का सरगना आलोक मिश्रा जो अपने आप को शहर का माफिया और अपराध व जरायम दुनिया में अपना पैर जमाने को लेकर घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंगस्टर के खिलाफ आज मदेयगंज और ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भगोड़ा के घर पहुंच कर पुलिस द्वारा डुगडुगी बजवाकर भगोड़े के घर पर नोटिस चस्पा किया गया। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस गैंगस्टर कें हाजिर न होने की स्थिति में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस जल्द गैंगस्टर की कुंडली खोलकर बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
पत्रकार को न्याय दिलाने में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की अहम भूमिका
लखनऊ कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेगर के निर्देशन में डीसीपी रवीना त्यागी, एडीसीपी मनीष सिंह,एसीपी नेहा त्रिपाठी सहित मदेयगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह व उप निरीक्षक रामदास, व मदेयगंज पुलिस की भूमिका अहम रही। पुलिस ने कार्रवाई कर यह साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री के आदेशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और अपराध और अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा जायेगा।