UP Police की गुंडागर्दी! चखना लाने में हुई देरी तो पुलिसकर्मी खो बैठे आपा, कर्मचारियों पर बरसाईं बेल्ट और थप्पड़, इतने सस्पेंड; Video Viral
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 01:31 PM (IST)
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस लाइन में तैनात दो सिपाही नगर कोतवाली क्षेत्र की नवयुग मार्केट स्थित शराब की कैंटीन में पहुंचे और नमकीन के ऑर्डर में देरी होने पर दोनों सिपाही अपना आपा खो बैठे। उन्होंने वहां जमकर उत्पात मचाया और कर्मचारी पर बेल्टों की बौछार कर दी। इस दौरान कैंटीन में मौजूद अन्य लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पुलिसकर्मियों के सामने के आगे टेबल पर शराब और बीयर की बोतल रखी है। नमकीन के ऑर्डर में देरी होने पर दोनों सिपाहियों ने जमकर उत्पात मचाया। इसमें एक पुलिसकर्मी कैंटीन कर्मचारी को बेल्ट से पीटता और थप्पड़ बरसाता नजर आ रहा है, जबकि दूसरा कैंटीन मालिक को गालियां देता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल कपिल और कॉन्स्टेबल विनीत को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल कराया और निलंबित कर दिया। मामले की जांच जारी है। जांच पूरी होने तक दोनों सस्पेंड ही रहेंगे।

