दवा लेने जा रहे दलित युवक को पुलिसकर्मियों ने रोका; लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पीटा, पीड़ित बोला- दवा का पर्चा छीना, जातिसूचक गालियां भी दीं

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 12:04 PM (IST)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से पुलिस की दबंगई का एक मामला सामने आया है। यहां पर पुलिसकर्मियों ने एक दलित युवक की जमकर पिटाई की है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवक को लाठी-डंडों और लात-घूंसों से जमकर पीटा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 

अब जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला राजधानी के हुसैनगंज इलाके का है। यहां का निवासी आदर्श मंगलवार देर रात दवा लेने निकला था। तभी चौराहे पर स्थानीय चौकी इंचार्ज एक सिपाही के साथ पहुंचे। उन्होंने उसे रोका और डंडा निकालकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसे डंडों से पीटा। चौकी इंचार्ज ने उसे सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। वो बार-बार दवा लेकर जाने की बात कर रहा था, इसके बावजूद पुलिसकर्मी नहीं माने और जमकर पिटाई की। बाद में उसे चौकी ले गए और वहां भी जमकर पीटा।  

माफी मांगने पर भी पुलिस ने नहीं छोड़ाः पीड़ित 
पीड़ित ने बताया कि पुलिसकर्मी उसे चौकी ले गए। वहां पर भी उन्होंने उसे लात-घूंसों से पीटा। इतना ही नहीं उसे जातिसूचक गालियां भी दीं। वो लगातार पुलिसकर्मियों से माफी मांगता रहा और मारपीट की वजह पूछता रहा। उसने बताया कि मारपीट के बाद उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए। इसकी भनक लगते ही चौकी इंचार्ज अस्पताल पहुंच गए और इलाज के पर्चे छीन लिए। मामले को दबाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरे की DVR कब्जे में ले ली। लेकिन, इसके बाद भी इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। 

मामले में क्या कहती है पुलिस? 
इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये वीडियो कई दिन पुराना है। यह सभी लड़के चौराहे पर बैठकर नशे करते थे। पुलिस को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को ये लड़के वहां मिल गए। 3 लड़के तो भाग गए, लेकिन एक लड़का पकड़ में आ गया। जिसके ऊपर 34 की कार्रवाई की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static