होटल की आड़ में चल रहा देह व्यापार का धंधा; आपत्तिजनक हालत में मिली 9 महिलाएं 6 युवक...शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 09:32 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले में पुलिस ने होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। जानकारी मिलने के बाद चितईपुर इलाके में एसओजी-2 (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने छापा मारकर एक होटल में संचालित देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में नौ महिलाओं और होटल मैनेजर समेत छह पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। 

आपत्तिजनक सामग्री और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद 
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सरवणन टी. ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने चितईपुर स्थित एक होटल पर छापेमारी की। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद की गईं। यह अवैध धंधा बड़े ही सुनियोजित और चालाकी से संचालित किया जा रहा था। होटल के मैनेजर को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

होटल में उपलब्ध कराई जाती थी लड़कियां 
जानकारी के मुताबिक, जिस्मफिरोशी का ये धंधा बड़ी चलाकी से चलााय जाता था। ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाया जाता था, जहां उनकी संतुष्टि के बाद देह व्यापार से जुड़े लोग उन्हें होटल ले जाते थे और वहां लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थीं। होटल मालिक की भूमिका की जांच की जा रही है। यदि उसकी संलिप्तता सिद्ध हुई, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static