भारत-पाक मैच पर सियासत गरम, सपा MP जियाउर्रहमान बर्क बोले – "यह श्रद्धांजलि नहीं, धोखा है"
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 11:03 PM (IST)

Sambhal News: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के संबंध तनावपूर्ण हैं, क्रिकेट मैच खेलना उचित नहीं है। उन्होंने इसे 'राजनीति के नाम पर श्रद्धांजलि' कह कर खारिज किया। सांसद बर्क ने कहा, "जहां रिश्ते अच्छे नहीं हैं, वहां मैच होना देश के जज़्बातों के साथ विश्वासघात है। क्रिकेट मैच के जरिए श्रद्धांजलि देना गलत तरीका है। पाकिस्तान ने जब भारत पर आतंकी हमले किए, तो हमें जवाब देना चाहिए था, न कि खेल का आयोजन करना चाहिए था।"
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच पहले से ही तनाव है। एक ओर भारत पाकिस्तान से पानी रोकता है, दूसरी ओर मैच खेलता है – ये दोहरा रवैया नहीं चल सकता। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-पाक के बीच तल्ख़ी के चलते कई परिवार बिछड़ गए हैं, जिनकी भावनाओं का इस तरह से मज़ाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी विरोध
शिवसेना (UBT) समेत कई विपक्षी पार्टियों ने भी इस मैच का विरोध किया है। महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। बता दें कि भारत सरकार ने केवल बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति दी है, जबकि द्विपक्षीय श्रृंखलाएं फिलहाल प्रतिबंधित हैं।
संभल में ATS नहीं, चाहिए यूनिवर्सिटी: बर्क
सांसद बर्क ने संभल में ATS (Anti-Terrorism Squad) की स्थापना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यहां आतंकवाद से जुड़ी कोई स्थिति नहीं है, बल्कि यहां विकास और शिक्षा की जरूरत है। "संभल में यूनिवर्सिटी बननी चाहिए थी, न कि ATS का दफ्तर। शहर शांति की ओर बढ़ रहा है और अब कोई गलत छवि नहीं बनानी चाहिए।"