UP: जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू के लापता होने का पोस्टर बना चर्चा का विषय

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 10:40 AM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। यहां कुछ अज्ञात लोगों ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मऊ में जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू के लापता होने का पोस्टर लगा दिया है। जानकारी मुताबिक प्रभात कुमार साहू पुत्र सत्यनारायण साहू निवासी रायबरेली रोड हनुमानगढ़ी अतरेहटा ने इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि अज्ञात लोगों द्वारा ग्राम मऊ में मेरे लापता होने का पोस्टर लगाया गया है और मेरी सामाजिक राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से उनके द्वारा मास्क व लंच पैकेट लगातार क्षेत्र में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों की सेवा व जनता किचन के रूप में लगातार सेवा कर रहा हूं और लॉकडाउन में जनता किचन का संचालन भी लगातार किया जा रहा है। इतना करने के बाद भी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास  किया जा रहा है। वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि लापता पोस्टर लगाने का मामला प्रकाश में आया है जांच करके ऐसे लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static