राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के दौरे से पहले अमेठी में छिड़ा पोस्टर वार

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 03:53 PM (IST)

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के शुक्रवार को दौरे को लेकर अमेठी में जबरदस्त पोस्टर वार देखने को मिला। अमेठी कस्बे के देवीपाटन मंदिर और सगरा तिराहे, गौरीगंज के कांग्रेस कार्यालय, कलेक्ट्रेट मोड़, एसपी ऑफिस मोड़ के साथ पूरे जिले में पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें से एक पोस्टर में लिखा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा यूपी के लोगों को रोजगार से हटाने पर राहुल गांधी जवाब दे। पोस्टर में अखबारों की कटिंग भी लगी हैं जिसमें कमलनाथ द्वारा बेरोजगारी के लिए यूपी बिहार के लोगों को जिम्मेदार बताया गया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लखनऊ एयरपोर्ट से अमेठी आते समय रायबरेली के डिडौली गांव के पास पत्रकारों से बातचीत में भी इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोई खंडन नहीं किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के निवासियों को नौकरी नहीं दी जाएगी। गांधी आज किस मुंह से अमेठी के नौजवान से आंखों से आंख मिलाएंगे ये देखना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static