Jhansi Encounter: असद अहमद और गुलाम का पोस्टमार्टम हुआ पूरा, प्रयागराज में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक!
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 10:35 AM (IST)
झांसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में गैंगस्टर अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बेटे असद और शूटर मौहम्मद गुलाम को यूपी एसटीफ (UP STF) की टीम ने गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ (Encounter) के दौरान मार गिराया। जिसके बाद दोनों बदमाशों के शवों को पुलिस गुरुवार देर रात झांसी के मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां पर वीडियोग्राफी के जरिए उनका पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान पोस्टमार्टम कमरे के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। वहीं पोस्टमार्टम के समय तक असद के परिजन झांसी नहीं पहुंच सके थे।
तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया असद और शूटर मौहम्मद गुलाम का पोस्टमार्टम
बताया जा रहा है कि डॉक्टर शैलेश गुप्ता, डॉक्टर नीरज सिंह और डॉक्टर राहुल परासर के पैनल ने रात लगभग 9 बजे दोनों बदमाशों का पोस्टमॉर्टम शुरू किया। इसमें लगभग 5 घंटे का समय लगा। इस दौरान पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार सुबह 5 बजे तक ना तो शूटर गुलाम का परिवार लाश लेने के लिए आया और ना ही असद अहमद का कोई परिजन झांसी पहुंचा। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया गया है और बाहर पुलिस का सख्त पहरा है।
प्रयागराज में किया जाएगा दोनों को सुपुर्द-ए-खाक!
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद असद अहमद और मोहम्मद गुलाम का शव आज उनके परिवार वालों को सौंपे जाएंगे। दोनों के शवों को झांसी से प्रयागराज लाया जाएगा। दोनों को प्रयागराज में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक। वहीं गैंगस्टर अतीक अहमद को अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली है।
उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार चल रहे थे असद और गुलाम
सूत्रों के मुताबिक, यूपी एसटीफ की टीम के अधिकारियों ने बताया कि उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम फरार थे। दोनों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की कई टीमों को लगाया गया था। अधिकारियों के अनुसार, झांसी में गुरुवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम मारे गए। वहीं घटना की तस्वीरों और वायरल वीडियो में कथित मुठभेड़ वाले स्थान पर जमीन पर 2 शव और उनके पास एक मोटरसाइकिल नजर आ रही है। बाद में एक एंबुलेंस से दोनों शवों को अस्पताल ले जाया गया।