प्राण प्रतिष्ठा समारोहः बरेली से अयोध्या धाम के लिए सीधे बस सेवा शुरू, बीजेपी विधायक संजीव अग्रवाल ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 10:19 PM (IST)

बरेली: धार्मिक पर्यटन स्थली के रूप में विकसित की जा रही अयोध्या में जल, थल, नभ के रास्ते देश-दुनिया के पर्यटकों को लाने की तैयारी की जा रही है। देशभर से सभी जिलों से भी श्रद्धालुओं को लाने के लिए सरकार ने विशेष प्रबंध किया है। दरअसल अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले योगी सरकार की तरफ से भी सूबे के सभी जनपदों से रामनगरी के लिए बस सेवा शुरू गई की है। जिससे अपने आराध्य की नगरी पहुंचने के लिए रामभक्तों को कोई परेशानी न हो।
बसों में यात्रियों के लिए राम भजन सुनने की भी सुविधा
इसी क्रम में आज बरेली से भी यूपी परिवहन निगम ने रोजाना 2 बसों का संचालन अयोध्या के लिए शुरू किया है। जिन्हें बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने विभाग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर बरेली से अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। इन बसों में यात्रियों के लिए राम भजन सुनने की भी सुविधा है। आपको बता दें कि आज से बरेली और अयोध्या धाम के बीच सीधे बस सेवा शुरू की गई है। जिसमें एसी और साधारण दोनों तरह की बसें शामिल हैं। इनमें से एसी बस बरेली से सुबह 10 बजे अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी, जबकि साधारण बस शाम साढ़े सात बजे बरेली से अयोध्या के लिए जाएगी। इसी क्रम में अयोध्या से बरेली के लिए भी बसों का आगमन होगा।
सीधे बस सेवा शुरू होने से रामभक्तों में खासा उत्साह
वहीं अयोध्या धाम से बरेली के बीच सीधे बस सेवा शुरू होने से रामभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसको लेकर श्रीराम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में संक्षिप्त रामायण के पंपलेट बांट रही रामभक्त लालता देवी बताती हैं कि अयोध्या धाम के लिए बरेली से बस सेवा शुरू होने की जानकारी मिलते ही वह सेटेलाइट बस स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्होंने अयोध्या जाने वाले यात्रियों में संक्षिप्त रामायण के पंपलेट्स बांटकर रामलला के आदर्श जानने के लिए प्रेरित किया।
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को अयोध्या धाम के लिए किया रवाना
रेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया सेटेलाइट से कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया है। बरेली और अयोध्या धाम के लिए एक एसी और एक साधारण बस का संचालन होगा। वहीं कैंट से बीजेपी विधायक संजीव अग्रवाल ने अयोध्या धाम जाने वाले यात्री रामभक्तों सफर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि नाथ नगरी से सीधे अयोध्या धाम के लिए बस सेवा शुरू करने का अवसर प्राप्त हुआ।