Prayagraj News: महाकुंभ भगदड़ को लेकर पूर्व विधायक ने किया ऐसा पोस्ट, शिकायत मिलने पर पुलिस ने लिया एक्शन

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 02:53 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में पुलिस ने एक पूर्व बीजेपी विधायक पर शिकंजा कसा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के बारे में फर्जी और भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महाकुंभ मेला को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट है और सोशल मीडिया पर भी बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में बीजेपी के पूर्व विधायक बृजेश कुमार प्रजापति के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया।

महाकुंभ को लेकर पूर्व विधायक ने किया ऐसा पोस्ट
बृजेश कुमार प्रजापति ने नेपाल में हुई एक घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में दिखाया गया था कि एक भीड़ कुछ शवों को लेकर जा रही थी। प्रजापति ने इस वीडियो के साथ पोस्ट में दावा किया था कि प्रयागराज महाकुंभ में एक ही परिवार के तीन लोगों की भगदड़ में मौत हो गई।

पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया केस
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद यूजर्स ने इसे लेकर शिकायत की। महाकुंभ मेला पुलिस ने मामले की जांच की और पाया कि यह वीडियो नेपाल का था, जबकि प्रजापति ने इसे प्रयागराज महाकुंभ का बताकर फैलाया था। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

बृजेश कुमार प्रजापति बांदा जिले की तिंदवारी सीट से रह चुके हैं BJP के विधायक
गौरतलब है कि बृजेश कुमार प्रजापति, जो बांदा जिले की तिंदवारी सीट से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं, ने साल 2022 में बीजेपी छोड़ दी थी। इसके बाद वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। वर्तमान में वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जुड़े हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static