CM योगी ने हादसों पर जताया दुख, कहा- सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को रोकना बड़ी चुनौती
punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 01:39 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकना बड़ा चैलेंज है। अधिकांश दुर्घटनाएं ओवरस्पीडिंग के कारण होती हैं। उन्होंने चिंता जताते हुए हरेक व्यक्ति की जान बचाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने 50 बस, 38 इंटरसेप्टर वाहन को दिखाई हरी झंडी
वे शनिवार को अपने आवास पर 50 बस, 38 इंटरसेप्टर वाहन व 12 पब्लिसिटी वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 4100 इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों के खाते में अनुदान राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण भी किया। प्रतीक के तौर पर 10 लोगों को चेक भी दिया। उन्होंने सड़क सुरक्षा व जनजागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना में दो वर्ष में 24 हजार से कम लोगों की मृत्यु हुई, जबकि सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष यूपी में 20-22 हजार लोगों की मौत होती है। थोड़े प्रयास से अमूल्य जान बचाई जा सकती है।
आज के समय में एक लाख ईवी बसों की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने कोरोना और प्रयागराज कुंभ में परिवहन विभाग की सेवाओं को सराहते हुए कहा कि आज जिन बसों का शुभारंभ किया गया है, इसका उपयोग एनसीआर रीजन में किया जाएगा। आज के समय में एक लाख ईवी बसों की आवश्यकता है। इसे गांव-गांव से जोड़ दें तो यूपी में कुल दो लाख से अधिक ईवी बसों की आवश्यकता होगी।
महिला चालकों को प्रशिक्षित करने का एमओयू
मुख्यमंत्री के समक्ष महिला चालकों के प्रशिक्षण के लिए उप्र कौशल विकास मिशन व उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ भी समझौता हुआ। एमओयू की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को प्रशिक्षण देने का माध्यम बनेगा। स्वयंसेवी समूह की महिलाओं को इससे जुड़ने का अवसर मिलेगा।