जेल की बैरक में होता था कांड! परेशान कैदी पेशी से पहले पी गया पिसा हुआ कांच, फिर जो हुआ....मुश्किल में पड़ गई UP Police
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 06:55 PM (IST)

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस की प्रताड़ना से परेशान कैदी ने पिसा हुआ कांच पी लिया। मामला प्रकाश में तब आया जब अतर्रा कोर्ट परिसर में कैदी की पेशी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि कैदी ने जेल में लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर कांच के टुकड़े को पीसकर पानी के साथ पी लिया था।
साथी कैदी लगातार करते थे प्रताड़ित
मिली जानकारी के अनुसार, अतर्रा कोतवाली क्षेत्र निवासी यह कैदी दुष्कर्म के आरोप में महोबा जेल में बंद है। आरोप है कि उसकी बैरक में मौजूद साथी कैदी उसे लगातार प्रताड़ित करते थे। इस संबंध में उसने कई बार जेल प्रशासन से शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
मामले में पुलिस ने कही ये बात
डीएसपी प्रवीण यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी ने खुद स्वीकार किया है कि उसने महोबा जेल में क्षुब्ध होकर कांच के टुकड़े पीसकर पानी के साथ पी लिया था। फिलहाल आरोपी का इलाज जारी है। महोबा पुलिस तथा जेल अधीक्षक को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस और जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।