प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- सुनिश्चित करें किसानों से गेहूं की खरीद

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 06:23 PM (IST)

नयी दिल्ली/लखनऊः  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार को पत्र लिखकर किसानों से गेहूं की खरीद सुनिश्चित करने की मांग की है। वाड्रा ने कहा कि प्रदेश में किसानों को गेहूं की खरीद में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। पहली अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन कोरोना केे कारण पहले क्रय केंद्रों पर ताले लगे रहे और अब जैसे ही किसानों क्रय केंद्रों पहुँच रहे हैं तो गेहूं खरीद कम करके आधा कर दी गयी है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा जैसे प्रदेशों में गेहूं की सरकारी ख़रीद कुल उत्पादन का 80-85 फीसदी तक होता है जबकि उत्तर प्रदेश में 378 लाख टन उत्पादित गेहूं का 14 प्रतिशत ही सरकारी केंद्रों पर खरीदा जाता है। इससे सभी किसान अपना गेहूं बेच नहीं पाते हैं और क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद में सरकारी फरमानों के कारण अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने कहा कि कई गाँवों में क्रय केंद्र बंद हो चुके हैं और किसानों को दूर मंडियों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश होने से नमी के कारण गेहूं के सड़ने का खतरा पैदा हो गया है। इस स्थिति में किसान अपनी गाढ़ी पसीने की कमाई को औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static