चंदौली पुलिस का बड़ा खुलासा: पेशेवर जमानतदारों का गिरोह पकड़ा, 16 गिरफ्तार — जेल से बाहर निकलने का खेल हुआ बेनकाब!
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 02:09 PM (IST)
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने 16 ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जो दूसरों को जेल से बाहर निकालने के लिए जमानत दिलाने का काम पेशेवर तरीके से कर रहे थे। ये सभी गिरफ्तार लोग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर गौ-तस्करी, डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट और अवैध शस्त्र रखने जैसे मामलों के आरोपियों की जमानत दिलाते थे। यह काम ये लोग पेशेवर तरीके से करते थे। जांच में पता चला कि इन जमानतदारों ने कोर्ट को गुमराह किया और पहले से ली गई जमानतों का कोई उल्लेख नहीं किया। कई बार एक ही जमानतदार ने कई अभियुक्तों की जमानत ले ली। इसके लिए कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया।
चंदौली पुलिस ने किया 16 पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार, 28 में से अभियान में जेल भेजा
मिली जानकारी के मुताबिक, चंदौली कोतवाली में धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111(2)(b) के तहत कुल 28 नामजद और अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने अभियान चला कर 28 में से 16 पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। जांच में यह भी सामने आया कि कई अभियुक्तों ने एक ही जमानतदार से बार-बार जमानत ली। कुछ दलालों ने 2000-3000 रुपए लेकर पेशेवर जमानतदारों से जमानत दिलवाई। कई मामलों में दलाल जमानतदारों के आई कार्ड और दस्तावेज अपने पास रखकर इस्तेमाल करते रहे।
अभियुक्तों ने माना, पैसे के लालच में ली जमानत; पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि पैसे के लालच में उन्होंने यह काम किया। उन्हें जिन लोगों की जमानत दिलाई, उनका नाम और पहचान उन्हें पता भी नहीं थी। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई पेशेवर जमानतदारों और उनके गिरोह पर कड़ी चेतावनी है और आगे भी ऐसे अपराधों पर नज़र रखी जाएगी।

