दादरी, दनकौर स्टेशनों से आज छह श्रमिक ट्रेनें रवाना होंगी

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 01:51 PM (IST)

नोएडा, 20 मई (भाषा) प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बुधवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर से छह श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। दोपहर एक बजे से रात 10 बजे तक श्रमिकों को लेकर ये विशेष ट्रेनें दादरी व दनकौर रेलवे स्टेशनों से बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होगी। जिला प्रशासन अब तक करीब 55 हजार प्रवासी श्रमिकों को ट्रेनों व बसों द्वारा उनके गंतव्य तक भेज चुका है।


जेवर के तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताया कि आज छह विशेष श्रमिक ट्रेनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दादरी रेलवे स्टेशन से दोपहर एक बजे स्पेशल ट्रेन बिहार के सिवान/छपरा जनपद के लिए रवाना हो रही है। इसी स्टेशन से अपराह्न चार बजे अररिया के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर निकलेगी।
सिंह ने बताया कि दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशनों से रात 10 बजे तक छह श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी हैं जो बिहार के विभिन्न जनपदों तथा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, गोण्डा, मऊ, गाजीपुर, फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ आदि जनपदों के रहने वाले श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static