प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा, गर्मी से कुछ राहत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 05:20 PM (IST)

लखनऊ, आठ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है और पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।

आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों में कुछ इलाकों में बारिश हुई। इस दौरान पूरनपुर (पीलीभीत) में सबसे ज्यादा 13 सेंटीमीटर वर्षा हुई।

इसके अलावा एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी) में 12 सेंटीमीटर, कैसरगंज (बहराइच) में 10, भिनगा (श्रावस्ती) तथा बरेली में नौ-नौ, डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) में आठ, बहेड़ी (बरेली) में सात, खलीलाबाद (संतकबीरनगर), आंवला (बरेली), हर्रैया (बस्ती) और बहराइच में छह-छह तथा कतर्नियाघाट (बहराइच), बलरामपुर और अयोध्या में पांच-पांच सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर तथा पश्चिमी भागों में अनेक जगहों पर वर्षा होने की संभावना है कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static