उप्र में कोविड-19 से 51 और लोगों की मौत, संक्रमण के 4,197 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 07:30 PM (IST)

लखनऊ, 10 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 51 और लोगों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण के 4,197 नए मामले सामने आए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से 51 और लोगों की मृत्यु हो गई। इस प्रकार प्रदेश में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,120 हो गई है।

सरकार द्वारा शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कानपुर में सबसे ज्यादा नौ लोगों की मौत हुई। इसके अलावा प्रयागराज, बरेली और गोरखपुर में चार-चार, बहराइच और वाराणसी में तीन-तीन, लखनऊ, मुरादाबाद, सुल्तानपुर, मथुरा और अमरोहा में दो-दो तथा गाजियाबाद, झांसी, जौनपुर, आजमगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, गोंडा, मिर्जापुर, बिजनौर, प्रतापगढ़, रायबरेली, बागपत, फर्रुखाबाद और बांदा में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 4,197 नए मामले सामने आए हैं। लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा 629 नए मरीजों का पता लगा है। इसके अलावा कानपुर नगर में 269, गोरखपुर में 255, प्रयागराज में 223, बरेली में 197, सुल्तानपुर में 161, वाराणसी में 148 और अलीगढ़ में 104 नए मामले सामने आए हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के 47,878 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 19,635 लोग इस वक्त गृह-पृथक-वास में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गृह-पृथक-वास में रखे गए लोगों के परिजनों को भी संक्रमण से बचाने के लिए कुछ दवाएं देती है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गृह-पृथक-वास में रहने वाले मरीजों की कुल संख्या 32,774 हो गई है। इनमें से 13,139 लोग ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में 91020 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 32 लाख 9,587 नमूनों की जांच की जा चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static