नोएडा : पुलिस ने इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 11:21 PM (IST)

नोएडा, 28 सितंबर (भाषा) थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित एक कुख्यात लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ के दौरान रविवार की देर रात को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गोली उसके पैर में लगी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस रविवार की देर रात को एलजी गोल चक्कर के पास तलाशी ले रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की मंशा से गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली सलमान निवासी जनपद बुलंदशहर के पैर में लगी है।
पांडे ने बताया कि सलमान गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित था तथा इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह बदमाश लूटपाट की कई वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने इसके पास से देसी तमंचा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static