मुजफ्फरनगर में 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 06:46 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 16 अक्टूबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में शुक्रवार को 25 वर्षीय एक कॉलेज छात्र का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्र सौरभ कुमार के रूप में हुई। उसका शव सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंडुरा गांव में पाया गया।

उन्होंने कहा कि मौत के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को बाइक से खेतों में गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा।

उसका शव शुक्रवार को खेत में एक पेड़ से लटका मिला। कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है।

पास ही सड़क पर उसकी मोटरसाइकिल खड़ी पाई गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static