युवक का शव पेड़ से लटका मिला

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 12:26 AM (IST)

नोएडा, एक नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 20 वर्षीय एक युवक का शव रविवार को एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
पुलिस ने बताया कि शव जारचा इलाके में मिला और मृतक पास के हापुड़ जिले का रहने वाला था।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि युवक की अपनी मां के साथ कहासुनी हो गई थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।’’
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में एक अज्ञात व्यक्ति का शव रविवार सुबह नोएडा में मिला।
प्रवक्ता ने बताया कि शव सेक्टर 31 और सेक्टर 25 के गोलचक्कर के पास मिला।
पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान एवं मौत के कारण का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static