हाथरस मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 05:31 PM (IST)

लखनऊ, तीन मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में हाथरस के सासनी में बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले किसान की हत्या करने के आरोप में बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है ।

हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को ''भाषा'' को बताया कि बुधवार को दो आरोपियों -- रोहिताश शर्मा और निखिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में चार आरोपी नामज़द हैं जिनमें गौरव शर्मा, रोहिताश शर्मा, निखिल शर्मा व ललितेश शर्मा शामिल हैं। उनमें से ललितेश को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था तथा रोहिताश शर्मा, निखिल शर्मा पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी गौरव शर्मा पर बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है ।

जायसवाल के मुताबिक, मुख्य आरोपी गौरव शर्मा को पकड़ने के लिये पुलिस की पांच टीमें लगायी गयी हैं, जो शहर और दूसरे जिलो में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

गौरतलब है कि हाथरस के सासनी क्षेत्र के नौजरपुर गांव में सोमवार शाम खेत में आलू खोद रहे 50 वर्षीय किसान अमरीश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
आरोप है कि करीब ढाई साल पहले अमरीश शर्मा के परिवार की एक लड़की की ओर से दर्ज कराए गए छेड़छाड़ के मुकदमे को वापस लेने के लिये आरोपी दबाव बना रहे थे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

इस घटना के मुख्य आरोपी गौरव की राजनीतिक पृष्ठभूमि को लेकर सपा और भाजपा के बीच ज़बानी जंग शुरू हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने गौरव के एक फेसबुक पेज का जिक्र करते हुए उसे सपा का नेता बताया है जबकि सपा ने उसे भाजपा का नेता करार दिया है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Related News

फर्जी मार्कशीट मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया आरेस्ट, 25 हजार का इनामी है आरोपी

Kasganj News: महिला अधिवक्ता हत्याकांड मामले में सभी 6 आरोपी गिरफ्तार

Ballia News: दलित नाबालिग बहनों के अपहरण और छेड़छाड़ मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग युवती के अपहरण और दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ़्तार, मुख्य आरोपी साजिद अली अब भी फरार

Bhadohi News: नाबालिग बच्ची से कर रहा था अश्लील हरकत, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

हाथरस सत्संग भगदड़ कांड: 11 आरोपियों की कोर्ट में पेशी,18 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, एपी सिंह ने बताया साजिश

बिजनौर: दुष्कर्म के आरोप में फंसा बसपा नेता, महिला की तहरीर मामला दर्ज

दलित नाबालिग बहनों के अपहरण और छेड़छाड़ मामले में एक्शन, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

हाथरस हादसे मे 17 लोगों की मौत, परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को मिलेगी 50-50 हजार की आर्थिक सहायता

सुल्तानपुर डकैती कांड में मंगेश के बाद अब अजय यादव का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने से हुआ घायल....1 लाख का था इनामी