नव निर्वाचित प्रधान के खिलाफ विजय जुलूस निकालने पर मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 05:23 PM (IST)

अमेठी (उप्र) छह मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के रामगंज थानान्तर्गत मंगरा गांव के नव निर्वाचित प्रधान इमरान खान के विजय जुलूस निकालने पर उनके और समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।

सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निर्वाचन आयोग एवं शासन के आदेश को दर किनार कर प्रतिबंध के बावजूद विजय जलूस निकाला गया यही नही जुलूस में दर्जनों मोटरसाइकिल ओैर कारें भी शामिल हुई । उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाये जाने की बात भी सामने आयी है जिससे मंगरा गांव मे काफी अक्रोश है और इस जुलूस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
उधर वायरल वीडियो को लेकर प्रशासन हरकत मे आ गया है । पुलिस उपाधीक्षक अमेठी अर्पित कपूर ने बृहस्पतिवार को बताया कि नव निर्वाचित प्रधान इमरान सहित कई अज्ञात लोगों से के खिलाफ राम गंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आरोपियो की तलाश मे पुलिस दल लगाया गया है, आरोपी शीघ्र गिरफ्त्तार कर लिए जायेगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static