उप्र में कोविड 19 के 61 नये मामले सामने आये, दो मरीजों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 07:06 PM (IST)

लखनऊ, चार अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से दो और रोगियों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ कर 22,767 हो गयी है, जबकि 61 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 17,08,623 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक दो मौतों में एक रोगी की मौत प्रयागराज में तथा एक रोगी की मौत सहारनपुर में हुई हैं ।

बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड 19 के 61 नये मामलों में 17 लखनऊ में, सात लखीमपुर खीरी में, चार गोरखपुर में और तीन प्रयागराज में पाये गये हैं ।

इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 45 कोविड रोगी ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 16,85,170 हो गयी है ।
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश 686 मामले उपचाराधीन हैं ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static