मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में विशेष अदालत के समक्ष पेश हुये भाजपा विधायक

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 06:22 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, तीन सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 2013 में हुये दंगों से संबंधित एक मामले के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी शुक्रवार को यहां विशेष अदातल के समक्ष पेश हुये ।

यह मामला कवाल गांव में दो युवकों का अंतिम संस्कार कर लौट रहे लोगों के समूह द्वारा हिंसा किये जाने से जुड़ा है । इस समूह ने कथित रूप से संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था और उनके घरों को आग लगा दी थी ।

खतौल से भाजपा विधायक विक्रम सैनी और अन्य के खिलाफ इस हिंसा के संबंध में मामला दर्ज किया गया था ।

अदालत ने मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में जांच अधिकारी (आईओ) पुलिस निरीक्षक संपूर्णानंद से पूछताछ की।

विशेष न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने मामले की सुनवाई के लिये 14 सितंबर की तारीख तय की है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static