पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के VC की छात्रों को सलाह- किसी से झगड़ा हो जाए तो कर देना मर्डर

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 04:36 PM (IST)

जौनपुरः पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति राजाराम यादव के बिगड़े बोल सुनने को मिले हैं। वह बच्चों को शिक्षा के गुर सिखाने की बजाए उन्हें हिंसा को बढ़ावा देने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, एक सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी से झगड़ा हो जाए तो उसकी पिटाई करके आना और तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर भी कर देना।

कुलपति राजाराम यादव ने गाजीपुर के सत्यदेव डिग्री कॉलेज में सेमिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो पर्वत की चट्टानों में पैर मारता है तो पानी की धार निकलती है, उसी को छात्र कहते हैं। जो छात्र अपने जीवन में संकल्प लेता है उसको अपनी आंखों से पूरा करता है, उसको पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं। अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो रोते हुए कभी मेरे पास मत आना।

उन्होंने कहा कि एक बात बता देता हूं, अगर किसी से झगड़ा हो जाए तो उसकी पिटाई करके आना और तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना, उसके बाद हम देख लेंगे। सेमिनार में उनकी इस बात पर खूब तालियां बजीं, लेकिन अब उनकी आलोचना हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static