इविवि के प्रोफेसर भी थे तबलीगी जमात में शामिल, किया गया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 01:31 PM (IST)

प्रयागराजः दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुए पूरब का आक्सफोर्ड कहा जाने वाला इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को करेली के महबूबा गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि प्रोफेसर के तबलीगी जमात में शामिल होने की सूचना न देने पर उसके खिलाफ बुधवार की रात पुलिस ने शिवकुटी थाने में महामारी एक्ट में मामला दर्ज किया। प्रोफेसर रसूलाबाद मुहल्ले के रहने वाले हैं जो पिछले छह से दस मार्च तक जमात में शिरकत किया था। उन्होंने बताया कि जमात से वापस लौटने के बाद प्रोफेसर 12 और 16 मार्च को हुई इविवि की परीक्षाओं में भी शामिल हुए थे। परीक्षा में जुड़े कर्मी ओर दूसरे विभाग के कई प्रोफेसर भी उनके संपर्क में आए थे।

सूत्रों ने बताया कि प्रोफेसर ने पहले हुई पूछताछ में तबलीगी जमात में शिरकत करने की बात स्वीकार नहीं किया। उनके खिलाफ कुछ साक्ष्य मिलने के बाद दोबारा पूछताछ करने के बाद इन्हें क्वारंटाइन किया गया। परिवार के अन्य सदस्य को भी क्वारंटाइन किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static