हनुमानगढ़ी में प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल! भगवान को चढ़ाए जाने वाले लड्डू, पेड़ा और देशी घी के नमूने फेल, दुकानदारों को चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 03:22 AM (IST)

Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रोज़ उमड़ती है, और हनुमानगढ़ी मंदिर प्रमुख आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान हनुमान को श्रद्धा से लड्डू, पेड़ा और अन्य प्रसाद चढ़ाते हैं। लेकिन हाल ही में हुई खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच ने एक चिंताजनक तस्वीर पेश की है। मंदिर के आस-पास बिकने वाले प्रसाद के कई सैंपल गुणवत्ता जांच में फेल हो गए हैं, जिससे खाद्य सुरक्षा और आस्था दोनों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

31 सैंपल में लड्डू, पेड़ा और घी की गुणवत्ता संदिग्ध
सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानिक चंद्र सिंह ने जानकारी दी कि आयुक्त के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनज़र अयोध्या में 31 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए थे। इसमें बेसन के लड्डू, पेड़ा और देशी घी प्रमुख थे। जांच रिपोर्ट में तीनों ही वस्तुएं खाद्य मानकों पर खरी नहीं उतरीं। खासकर देशी घी और बेसन में मिलावट की पुष्टि हुई है।

पूर्व में दी गई थी चेतावनी
संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत संजय दास ने पूर्व में हनुमानगढ़ी क्षेत्र के प्रसाद विक्रेताओं के साथ बैठक कर स्पष्ट हिदायत दी थी कि भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। लड्डू को शुद्ध बेसन और देशी घी से बनाने की बात कही गई थी और इसकी कीमत ₹450 से ₹500 प्रति किलो निर्धारित की गई थी।

आस्थावानों की आस्था से खिलवाड़
हनुमानगढ़ी में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को भक्त भगवान को चढ़ाने के बाद खुद भी ग्रहण करते हैं। ऐसे में प्रसाद की गुणवत्ता में गड़बड़ी केवल स्वास्थ्य ही नहीं, श्रद्धा के साथ भी खिलवाड़ मानी जा रही है। प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संबंधित दुकानदारों को अल्टीमेटम दे चुका है। यदि भविष्य में मिलावट पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

आगे की जांच जारी
फूड सेफ्टी विभाग अब सिंघाड़े और कुट्टू के आटे जैसे अन्य प्रसाद सामग्री की भी जांच कर रहा है। त्योहार के मौसम में मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता से काम कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static