टावर पर चढ़कर सिरफिरा प्रेमी ने किया हाइवोल्टेज ड्रामा, प्रेमिका से शादी की जिद पर अड़ा फिर....

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 03:45 PM (IST)

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिरफिरा प्रेमी टावर पर चढ़कर हाइवोल्टेज ड्रामा करने लगा। दरअसल, हरदोई जनपद का निवासी  युवक अम्बेडकरनगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र की एक लड़की से प्रेम करता था। अपनी प्रेमिका  को बुलाने के लिए सिरफिरा प्रेमी टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने की सूचना पर आस पास के लोग इक्कठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुची भीटी थाना क्षेत्र कि पुलिस युवक को किसी तरह समझा बुझा कर नीचे उतारा गया तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।

आप को बता दें कि मामला अम्बेडकर नगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र के उमराव गांव का है। इसी गांव की एक लड़की से हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के  बिन्नी गांव का निवासी युवक आकाश एक लड़की से बात चीत करता था। भीटी थाना क्षेत्र के उमरावा कि रहने वाली लड़की का जालन्धर जाते समय ट्रेन में आकाश से मुलाकात हो गई। दोनो एक दूसरे का  मोबाइल नम्बर लेकर आपस में बात चीत करने लगे और एक दूसरे से प्रेम करने लगे।

 युवक आकाश लड़की से विवाह करना चाहता था लेकिन लड़की का परिवार इसके लिए राजी  नही हुआ तो आज सिरफिरा प्रेमी युवक अम्बेडकर नगर के अढ़न पुर गांव पहुच गया और लड़की से मिलने की जिद करने लगा। जब लड़की नहीं आयी तो मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना  पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को काफी समझा बुझाकर  घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा। ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static