राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा- अधिकारी नियमों का पालन करते हुए कार्यों को त्वरित रूप से पूरा करें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 07:31 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को अधिकारियों को नसीहत दी कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और सेवा भाव से जनता की सेवा करें। उन्होंने उन्हें नियमों का पालन करते हुए कार्यों को त्वरित रूप से पूरा करने को कहा। 

पटेल ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट करने आये भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 बैच के 14 परिवीक्षाधीन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा , ''आज सरकार तथा आम आदमी की आपसे बहुत अपेक्षायें हैं, आपका दायित्व है कि लोगों का कार्य त्वरित रूप से निस्तारित करें ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़ें।'' उन्होंने कहा, ''अधिकारी से ज्यादा सर्वप्रथम आप सभी अच्छे इंसान बनकर जनता के बीच एक जीवंत उदाहरण बनकर उभरें, ताकि लोगों का विश्वास आपके प्रति दृढ़ हो। यह तभी संभव हो सकता है जब आपके अन्दर एक सकारात्मक सोच, सजृनात्मकता तथा मानवता हो, तभी आप लोगों के दिलों में अपना स्थान बना पायेंगे।'' पटेल ने कहा , ''किसी भी फरियादी की समस्या को दूर करने के लिए आप को स्वयं उस समस्या को महसूस करना होगा, तभी आप पीड़ित व्यक्ति को राहत दे पायेंगे।'' 

राज्यपाल ने प्रत्येक कार्य कानून के दायरे में करने तथा नियम का पालन करते हुए त्वरित रूप से पूरा करने का सुझाव दिया। राजभवन से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार फाइल पर बार-बार आपत्ति लगाने की प्रवृत्ति पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों का यह दायित्व होना चाहिए कि प्रस्तुत फाइल को पूरी तरह से पढ़कर उसके हर पहलू को समझकर त्वरित निर्णय लें और व्यक्ति को समाधान देने का प्रयास करें, ताकि सम्बन्धित व्यक्ति विभाग का अनावश्यक चक्कर न लगाये। राज्यपाल का स्वागत प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा तुलसी का पौधा भेंट कर किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static