RaeBareli: कैंप में सेना के जवान का पेड़ से लटकता मिला शव, अधिकारी कर रहे मामले की जांच

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 02:01 PM (IST)

रायबरेली (एस.के सोनी): उत्तर प्रदेश के रायबरेली में खीरों क्षेत्र के गांव मुड़ियनखेड़ा मजरे खानपुर खुष्ठी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फौजी के शहीद होने की सूचना घर पहुंची। सूचना मिलते ही पूरे गांव और क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया। बताया गया है कि, इस गांव के निवासी हवलदार का शव गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में राजस्थान में सेना कैंप के परिसर में एक पेड़ से लटकता हुआ मिला। शहीद हवलदार के परिवार में कोहराम का माहौल है और गांव में मातम छाया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए। शेष परिजन दुखी हृदय और नम आंखों से शहीद का शव घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, अमर शहीद हवलदार राजकुमार यादव पुत्र रामभरोसे यादव के परिजनों ने बताया कि, राजकुमार यादव वर्ष 2002 में सेना में सैनिक के पद पर नियुक्त हुए थे। इस समय में राजस्थान के जैसलमेर के श्रीगंगानगर में 16 सीएसआर बटालियन में हवलदार के पद पर तैनात थे। उसकी पत्नी नीरज यादव अपनी बेटी कोमल (14), बेटी भूमि (11) और 3 वर्षीय बेटे अथर्व यादव के साथ पीजीआई लखनऊ के पास कल्ली में निजी मकान में रहती हैं। हवलदार राजकुमार यादव बीते तीन महीने पहले छुट्टी पर घर आया था और परिवार के साथ लखनऊ में रह रहा था। अपनी छुट्टी बिताने के बाद वह अपनी ड्यूटी पर राजस्थान वापस चला गया था।

PunjabKesari

सेना के अधिकारी कर रहे मामले की जांच
उसके बड़े भाई राजबहादुर यादव, रामखेलावन यादव, छोटा भाई रामप्यारे यादव पिता रामभरोसे यादव के साथ खेती-बाड़ी करते हैं। जबकि सबसे छोटा भाई अमर बहादुर यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में मुख्य आरक्षी के पद पर कानपुर नगर में तैनात है। परिजनों को सेना के अधिकारियों से मिली। बीते गुरुवार को रात लगभग 11ः00 बजे सेना के कैंप परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में हवलदार राजकुमार यादव का शव एक पेड़ से लटकता मिला। इस संबंध में सेना के अधिकारी और साथी जवान यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि, हवलदार राजकुमार यादव द्वारा आत्महत्या की गई है अथवा आतंकवादियों या अराजकतत्वों द्वारा उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया है। सेना के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

PunjabKesari

परिजनों में मचा कोहराम
इस घटना की जानकारी जब परिजनों को दी गई तो सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसके पैतृक निवास मुड़ियनखेड़ा मजरे खानपुरखुश्टी में परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए। शेष परिवारजन अमर शहीद हवलदार का शव घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार सेना के दूसरे हवलदार के शहीद होने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static