VIDEO : 'एक ही बार में मुझे, मेरी मां और बहन को मरवा दीजिए...', CM योगी से बोलीं राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी, पिता पर लगाए एक से बढ़कर एक गंभीर आरोप

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:05 PM (IST)

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राघवी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से एक वीडियो शेयर कर राजा भैया पर कड़ा हमला बोला है। राघवी कुमारी ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए आरोप लगाया कि उनकी मां भानवी सिंह के खिलाफ सरकार के संरक्षण में फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। 

‘योगी सरकार दे रही पिता (राजा भैया) को संरक्षण’
राघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए खुलकर पिता के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी में न्याय मांगने की कोशिश कीजिए, तो 10 मुकदमे और हो जाते हैं। क्योंकि ये सब सरकार के इशारे पर हो रहा है। मीडिया से बात करते हुए राघवी ने सीएम योगी से सीधा सवाल किया और कहा, "अगर हमारी मदद नहीं कर सकते तो एक ही बार में मुझे, मेरी मां और बहन को गोली मरवा दीजिए, लेकिन हमारे हाथ-पैर मत काटिए।" यह बयान उस वक्त आया जब राघवी ने आरोप लगाया कि उनकी मां भानवी सिंह पर प्रशासनिक दबाव बनाकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और योगी सरकार इस पूरे मामले में राजा भैया का साथ दे रही है। 



राघवी ने क्रिमिनल कंप्लेन को बताया निराधार
उन्होंने आगे आरोप लगाया है कि उनकी मां के खिलाफ सरकार के समर्थन से फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, जिसकी पीड़ा अब वे झेल नहीं पाएंगी। उन्होंने एक नए क्रिमिनल कंप्लेन का जिक्र किया है, जो अजय सिंह राणा नामक किसी अनजान आदमी ने दर्ज कराई है। राघवी ने कहा कि इस कंप्लेन में निराधार आरोप लगाकर उनकी मां को फैजाबाद बुलाया जा रहा है, जहां वे कभी गई भी नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हजरतगंज थाने में भी फर्जी FIR और मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन जब डीसीपी से बात की जाती है तो वे कहते हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है और यह 'ऊपर का मामला' है, जिसका उनके पास वॉइस रिकॉर्डिंग के रूप में प्रमाण भी है।

फिर सुर्खियों में आया राजा भैया का निजी और राजनीतिक जीवन 
राघवी का कहना है कि उनकी मां को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। इस बयान के बाद राजा भैया के निजी और राजनीतिक जीवन में मची हलचल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। राघवी का बयान पारिवारिक विवाद और राजनीतिक संरक्षण के बीच गंभीर आरोपों को उजागर करता है, जिसमें परिवार की लड़ाई अब खुले तौर पर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर पहुंच चुकी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static