राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा के दावों की खोली पोल, DM से कहा- मेरा ही फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी?

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 01:08 PM (IST)

रायबरेली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली पहुंचे इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार के दावे की जिला अधिकारी के सामने ही पोल खोल दी। दरअसल, जिला अधिकारी हर्षिता माथुर एक बैठक के दौरान महिला सुरक्षा को लेकर सरकार की जमकर तारीफ़ कर रहीं थीं तभी राहुल गांधी ने जिलाधिकारी के सामने ही अपना फोन निकाला और 181 डायल कर दिया फिर क्या था? पूरी रिंग जाने के बाद भी राहुल गांधी का फोन नहीं उठा, तो राहुल गांधी ने DM हर्षिता माथुर से कहा कि जब मेरा फोन नहीं उठता, ये सुरक्षा है आपकी? राहुल गांधी ने जिला अधिकारी को आड़े हाथों लेते हुए सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया।

महिला संरक्षण की जिला अधिकारी कर रही थी तारीफ
आप को बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहली बार जिले की विकास और अनुश्रवण बैठक में बतौर चेयरमैन शामिल हुए।  वहीं डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया। उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए, जिनका निस्तारण किया गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल हरचंदपुर और गंगागंज होते हुए शहर में स्थित डिग्री कालेज चौराहे पर पहुंचे और नगर निगम द्वारा कराये गये उसके सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। उसके बाद वह कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन पहुंचे, जहां उन्होंने 'दिशा बैठक' की अध्यक्षता की। अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक के दौरान केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करके जिले के विकास की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी। बैठक खत्म होने के बाद राहुल लखनऊ रवाना हो गये।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का राहुल ने किया उद्घाटन
लखनऊ रवाना होने से पहले उन्होंने पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) की सड़कों का शिलान्यास भी किया। राहुल के दौरे के बारे में पूछे जाने पर अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि दिशा बैठक में 52 विभागों की केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधि और ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद थे। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार संसद सदस्यों, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय सरकारों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दिशा बैठकों की शुरुआत की गयी है। रायबरेली में राहुल गांधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई दिशा की बैठक में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से बात करते हुए उन पर निशाना साधा।

रायबरेली से सांसद हैं राहुल गांधी
 उन्होंने कहा, ‘‘ रायबरेली के लोगों ने राहुल गांधी को सांसद चुना है। छह माह हो गये हैं लेकिन लोगों की समस्याएं सुनने के लिये आज तक वह कभी एक रात भी रायबरेली में नहीं रुके। इससे स्पष्ट होता है कि रायबरेली से राहुल का कोई रिश्ता नहीं है।'' इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुकाबले रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर सिंह को तीन लाख से भी अधिक मतों से हार मिली थी। इसके पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी ने रायबरेली में सिंह को हराया था। राहुल की मां सोनिया गांधी लगातार चार बार रायबरेली और उससे पहले एक बार अमेठी से सांसद रह चुकी हैं। इस बार उनके लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बाद राहुल रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में उतरे और बड़े अंतर से विजयी हुए। पहले अमेठी और वायनाड (केरल) से सांसद रह चुके राहुल का रायबरेली से सांसद के रूप में यह पहला कार्यकाल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static