त्योहारों पर गहराया रेल यात्रा का संकट: रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 03:08 PM (IST)

लखनऊः एक तरफ तो कोरोना संकट मुंह बाए खड़ा है वहीं दूसरी ओर त्योहारों का क्रम भी शुरू हो गया है। ऐसे में त्योहारों के समय पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेल यात्रा का संकट भी गहराता दिख रहा है। रेलवे ने इसी क्रम में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

सीनियर डीसीएम, अंबाला डिवीजन हरि मोहन ने बताया कि पंजाब में किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों को कैंसिल और शॉर्ट टर्मिनेट किया गया हैं। 4 नवंबर के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। इनके अलावा गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें बीच रास्ते तक चलेगी। यह ट्रेनें अंबाला और सहारनपुर से वापस की जाएगी।

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल
1. गाड़ी संख्या 02054-53 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
2. 04624 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 21 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
3. 04623 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
4. 04656 फिरोजपुर-पटना स्पेशल 23 व 30 अक्तूबर 
5. 04655 पटना-फिरोजपुर स्पेशल 24 व 31 अक्तूबर
6. 02231-32-लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
7. 04888 ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल 21 अक्तूबर से 5 नवंबर तक
8. 04998 भठिंडा-वाराणसी स्पेशल 25 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
9. 04612 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल 25 से 4 नवंबर तक
10. 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
11. 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल 26 व 30 अक्तूबर
12. 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल 27 व 3 नवंबर
13. 03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ 25 अक्तूबर से 4 नवंबर तक।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static