बुलंदशहर में बदमाशों के हौंसले बुंलद! दुकान में घुसकर कारोबारी को मारी गोली, CCTV फुटेज वायरल

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 03:21 PM (IST)

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हो गए हैं कि दिनदहाड़े लूटपाट के लिए दुकान में घुसकर गोली चला दी। वारदात के वक्त दुकान में काफी भीड़ थी। बावजूद इसके बदमाशों ने बेहिचक गोली चलाई और नगदी जेवर आदि लूट कर फरार हो गए। इस वारदात में सराफा कारोबारी की कमर में गोली लग गई। आनन-फानन में कारोबारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद कारोबारी को हायर मेडिकल सेंटर में रेफर किया गया।

जानिए क्या है मामला? 
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के धमैड़ा अड्डा क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक यह वारदात बीते गुरुवार को की है। गांव उटरावली निवासी अरविंद (28) की धमैड़ा अड्डा पर सराफा की दुकान है। गुरुवार की शाम को करीब 4 बजे अरविंद अपने भतीजे के साथ दुकान पर बैठे थे। इस दौरान दुकान में कई ग्राहक भी जेवर खरीदने आए थे। अरविंद इन ग्राहकों को जेवर दिखा ही रहे थे कि बाइक पर सवार दो बदमाश दुकान पर पहुंचे और तमंचा लहराते हुए सीधे अंदर घुस गए। इन बदमाशों ने कारोबारी और उनके भतीजे को हड़काया और सारा माल बाहर करने को कहा। वहीं जब अरविंद ने बचाव का प्रयास किया तो बदमाशों ने बेहिचक गोली चला दी और सारा माल लूट कर फरार हो गए।

CCTV सोशल मीडिया पर वायरल
इसकी जानकारी होेने पर आईजी मेरठ प्रवीण कुमार खुद मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने दावा किया था कि जल्द ही बदमाशों को ट्रैस कर दबोच लिया जाएगा। हालांकि अब तक पुलिस को इस वारदात का कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या कहती है पुलिस? 
इस बारे में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की पहचान की कवायद तेज कर दी है। इसके अलावा मैन्युअल और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से भी बदमाशों की पहचान और तलाश कराई जा रही है। उधर, घायल सराफ ने बताया कि अभी तक उसे जानकारी नहीं है कि बदमाश दुकान के अंदर से क्या-क्या सामान लूट कर ले गए हैं। उन्हें बस इतना पता है कि बदमाश काले कपड़ों में आए थे। बदमाशों ने चेहरे पर मास्क भी लगाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static