बरेली में प्लॉट कब्जे के दौरान हुए फायरिंग के आरोपी राजीव राणा ने जारी किया बयान, वीडियो जारी कर बरेली SSP को दिया ये मैसेज

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 02:07 PM (IST)

बरेली: बरेली में प्लॉट कब्जे के दौरान हुए फायरिंग के आरोपी राजीव राणा ने एस एस पी के नाम वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा रहा है। राणा ने बताया कि कल हुई घटना में हम ने काई गुनाह नहीं किया है। जिस प्लॉट को लेकर हमें आरोपी बनाया जा रहा है वह प्लॉट मेरा है। यह प्लॉट आवास विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है। यह प्लॉट हमने भारतीय गुप्ता से खरीदी था। पिछले एक डेढ़ साल से इस प्लॉट को पप्पू गिरधारी इस प्लॉट को खरीदना चाहता है। इसके लिए हमारे पीछे गुंडे भी लगाए गए। यहां पर कि एक बार हमारे घर पर भी चढ़ाई की गई थी। इस घटना के दौरान थाना बारादरी ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

पप्पू गिरधारी पर राजीव राणा ने लगाया फायरिंग का आरोप 
उसके बाद पप्पू गिरधारी ने कहा कि ये प्लॉट हमे दे दो लेकिन हम ने इसे देने से मना कर दिया। उसके बाद से आरोपी जबरन ये प्लॉट खरीदना चाहता था है राजीव राणा ने कहा कि जिस कागज के जरिए ये प्लॉट पर कब्जा करना चाह रहा है वह जमीन 1975 में बिक चुकी है, अब इस जमीन का कोई भी टुकडा नहीं बचा है।  राणा ने कहा कि कोर्ट का आदेश हमारे पास है। इस मामले में  पप्पू गिरधारी हमें एक साजिश के तहत जेल भेजकर इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इस मामले में थाना इज्जत नगर निर्देश हैं उन्होंने इस मामले में कोई भी गतल काम नहीं किया है। कोर्ट के आदेश पर हम काम कर रहे थे कहीं से कई प्रकार की परेशानी नहीं थी। लेकिन लेकिन अचानक से आदित्य उपाध्याय, उर्फ चुन्नू पंडित, अभिराज उपाध्याय, अनुज मिश्रा, रिंकू जो कि पप्पू गिरधारी के बेटे हैं। जो जैन हत्या के आरोपी हैं, आकर हमारे स्टॉप पर अंधाधुंध गोलियां चला दी अगर हमारा स्टॉप वहां से नहीं भागता तो कम से कम ये लोग चार से पांच लोगों की हत्या कर देते दोबारा से बरेली में जैन हत्या कांड जैसा फिर केस हो जाता, इन लोगों को कभी भी किसी की हत्या कर देते है इन्हें कोई कम नहीं होता है।ये लोग जानते है किस तरह से जेल से निकाला जाता है।

गोलीबारी घटना पर थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित
अपा को बता दें कि जिला मुख्यालय के इज्जत नगर थानाक्षेत्र में शनिवार सुबह एक भूखंड के कब्जे को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी होने से दहशत फैल गयी। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही के चलते इज्‍जतनगर के थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस के अनुसार बरेली के इज्‍जतनगर इलाके में शनिवार सुबह एक भूखंड पर कब्‍जे को लेकर दो पक्षों में अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी होने लगी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (तृतीय) अनीता सिंह चौहान ने बताया कि जांच में पाया गया कि इज्जत नगर थानाक्षेत्र के लालपुर निवासी आदित्य उपाध्याय की पीलीभीत बाईपास रोड बजरंग ढाबे के पास मार्बल्स की एक दुकान है। उनके अनुसार शनिवार सुबह दूसरे पक्ष से राजीव राणा, उसके पुत्र और के पी यादव 40-50 लोगों एवं दो जेसीबी लेकर आदित्य उपाध्याय की दुकान पर आये और तोड़फोड़ करने लगे।


चौहान ने बताया कि फिर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी एवं जेसीबी में आग लगा दी गयी। उनके अनुसार सूचना मिलने पर इज्जत नगर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया। सीओ ने बताया कि मौके से आदित्य उपाध्याय, उसके पुत्र अविरल उपाध्याय को उनकी एसबीबीएल 12 बोर की बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा थाने में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु दबिश दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस गोलीबारी के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी नजर जा रही है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में छत पर टहल रहे एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चन्द्रभान ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में पुलिस की लापरवाही को लेकर इज्जत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयशंकर सिंह, उपनिरीक्षक राजीव प्रकाश, मुख्य आरक्षी योगेश, आरक्षीगण सन्नी कुमार, विनोद कुमार, राजकुमार और अजय तोमर समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static