Meerut News: डॉक्टर भी हो गए हैरान !, जब अद्भुत बच्चे ने लिया जन्म, जिसके हैं चार हाथ और चार पैर
punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2023 - 12:57 AM (IST)
Meerut News:एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार हाथ और चार पैर वाले बच्चे ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में जन्म लिया है...जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है...बता दें कि, इस बच्चे को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की महिला ने बीती 6 नवंबर को जन्म दिया है... 4 हाथ और 4 पैर वाले इस बच्चों को देखकर परिजन घबरा गए थे और इलाज के लिए इस बच्चे को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है... जहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला के गर्भ में जुड़वा बच्चे थे जिसमें एक भ्रूण अविकसित रह गया और इसी वजह से इस जन्मे बच्चे ने इस तरह का रूप लिया…
बच्चे की देख रेख कर रहे अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने बताया कि गर्भ में दूसरे बच्चे का सिर्फ कमर के नीचे का शरीर ही बन पाया था और वह शरीर भी पहले बच्चे के शरीर में जुड़ता चला गया इसी वजह से इस बच्चे के 4 पैर , 4 हाथ और 2 जननांग है.. डॉक्टर की टीम का कहना है इस तरह का मामला 50 से 60 हज़ार में से किसी एक बच्चे में सामने आता है...जहां एक बच्चा विकसित हो जाता है जबकि दूसरा बच्चा अविकसित रहता है...
फिलहाल, बच्चें को इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है… और डॉक्टरों का कहना है कि जांच की जा रही है जिसके बात ये तय किया जाएगा कि ऑपरेशन के बाद बच्चे को कैसे नार्मल किया जाए...