यात्रीगण ध्यान दें- मार्च से चलेगी रामायण एक्सप्रेस ट्रेन, जाने किन शहरों की कराएगी यात्रा

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे अब भगवान राम से जुड़े स्थानों को कवर करने के लिए विशेष टूरिस्ट ट्रेन को फिर से शुरू करने जा रहा है।  इसे रामायण सर्किट ऑफ इंडिया कहा जाता है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव का कहना है कि अब रामायण सर्किट को भी चलाएगी। इसे होली के बाद मार्च महीने से चलाने की योजना है। इस ट्रेन की ख़ासियत इसकी रामायण थीम है यानी अंदर भी रामायण की कला कृति होंगी।

PunjabKesari
वीके यादव ने बताया कि बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है।  इस ट्रेन में घूमने वालों को कई सुविधाएं मिलती हैं।  लेकिन रास्ते में अगर लांड्री, दवा या किसी अन्य सामान की जरूरत होती है तो उसके लिए यात्री को अलग से पैसे देने होते हैं।  किसी स्मारक में घूमने जाने के लिए आपको फीस देनी होगी।

रामायण एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रियों को इस टूर पैकेज के तहत नासिक, चित्रकूट धाम,वाराणसी ,बक्सर ,रघुनाथपुर, सीतामढ़ी, जनकपुरी, अयोध्या, नंदीग्राम, इलाहाबाद, श्रृंगवेरपुर की यात्रा कराई जाएगी। इसका किराया 15,990 रूपये यात्रियों को देना होगा। यह स्पेशल ट्रेन भगवान राम से जुड़े़ सभी धार्मिक स्थलों पर जाऐगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static