थाने में शादी, परिवार में भूचाल: चाची-भतीजे के 3 साल पुराने अफेयर का खुलासा, चाचा ने सुनाई दर्द भरी कहानी

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:03 AM (IST)

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक और उसकी सगी चाची ने शादी कर ली, जो थाना परिसर में पुलिस की मौजूदगी में हुई। पीड़ित चाचा नूर पाल का कहना है कि उनका पूरा परिवार टूट चुका है और उन्हें गहरा सदमा लगा है। उनका कहना है कि यह युवक उनका सगा भतीजा है, लेकिन अब चाची ने बिना तलाक लिए ही थाने में उससे शादी कर ली।

क्या है पूरा मामला?
रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र के एक गांव में यह घटना हुई। बताया जाता है कि तीन सालों से एक युवक और उसकी चाची के बीच अफेयर चल रहा था। युवक रात को चाची से मिलने चाचा के घर की दीवार फांदकर जाता था। यह बात गांव में धीरे-धीरे फैल गई लेकिन चाचा को इसका पता तब चला जब परिवार में विवाद बढ़ने लगा। चाचा की पत्नी चाची ने साफ कह दिया कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहेगी, बल्कि भतीजे के साथ रहेगी। परिवार के लोगों के सामने यह बात सुनकर सभी हैरान रह गए। इसके बाद चाची थाने पहुंची और भतीजे के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। चाची ने भतीजे को धमकी भी दी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह जेल में चक्की पीसेगा। पुलिस ने भतीजे को थाने बुलाया, जहां चाची ने थाने के अंदर ही वरमाला डालकर सिंदूर भरवाया और शादी कर ली।

पीड़ित चाचा का दर्द
नूर पाल ने बताया कि उन्हें इस सबका कोई अंदाजा नहीं था। उनका कहना है कि तीन सालों से उनका भतीजा और उनकी पत्नी एक दूसरे से जुड़े हुए थे। पड़ोसी भी उनकी इस बात को जानते थे लेकिन कोई बोल नहीं पाया। जब यह मामला सामने आया तो वह पूरी तरह टूट गए। नूर पाल ने कहा कि मैं गाड़ी चलाता हूं, भतीजा भी गाड़ी चलाता है। इन दोनों के बीच सब कुछ चलता रहा और अब यह सब उजागर हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि चाची ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था और कहा था कि या तो मुझे घर में रखें या फिर जेल भेज दो। उन्होंने अफसोस जताया कि 5 साल से वह अपने घर की खर्च उठाते रहे और अपनी पत्नी के इस कृत्य का उन्हें पता तक नहीं चला।

परिवार में तनाव और सदमा
इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। नूर पाल ने पुलिस और समाज से गुहार लगाई है कि उन्हें इस मामले में फंसाया ना जाए। वह अब सिर्फ अपनी जिंदगी को संभालना चाहते हैं और इस सदमे से बाहर निकलना चाहते हैं। वहीं यह मामला इस बात की गंभीर चेतावनी देता है कि कभी-कभी परिवार के अंदर छुपे रहस्य और रिश्ते कैसे एक परिवार को तहस-नहस कर सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static