CM योगी के करीबी रहे हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसिंगार गौतम का निधन, हिन्दू संगठनों में शोक की लहर

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 06:20 PM (IST)

अम्बेडकर नगर (कार्तिकेय द्विवेदी): विश्व हिन्दू महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं हिन्दू जागरण मंच के जुझारू हिन्दूवादी नेता रामसिंगार गौतम का बीती रात निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और शुगर की बीमारी से पीड़ित थे। उनके निधन की खबर से हिन्दू संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

योगी आदित्यनाथ के करीबी रहे रामसिंगार गौतम
आप को बता दें कि रामसिंगार गौतम गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निकट संबंधी माना जाता था। उन्होंने हिन्दू संगठनों में सक्रिय रहकर हमेशा धर्म, समाज और राष्ट्र के हित के लिए संघर्षरत रहे। उनके निधन पर हिन्दू युवा वाहिनी, के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सूर्यमणि यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज जिले ने एक सच्चा हिन्दूवादी और संघर्षशील नेता खो दिया है। गौतम जी का सम्पूर्ण जीवन हिन्दू समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा। यह हिन्दू जनमानस के लिए अपूरणीय क्षति है।

बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने गौतम के निधन पर जताया दुख
बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अयोध्या जिला प्रभारी मिथलेश त्रिपाठी,बीजेपी जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह सहित कई बीजेपी नेताओं ने अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।

महादेवा घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
सूर्यमणि यादव हिन्दू युवा वाहिनी नेता ने कहा कि गौतम का दाह-संस्कार महादेवा घाट टांडा में सरयू के तट पर किया है। हिन्दू युवा वाहिनी एवं विश्व हिन्दू महासंघ के सभी कार्यकर्ता ने महादेव घाट पर अंतिम यात्रा में शामिल हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static