‘जिंदा रहना चाहते हो तो 2 करोड़ रुपए दुबई या पुर्तगाल भेजो...’ लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से अमरोहा के प्रसिद्ध हकीम सिराजुद्दीन हाशमी के इकलौते बेटे से मांगी गई फिरौती
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 10:53 PM (IST)

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश में अमरोहा के प्रसिद्ध हकीम डॉक्टर सिराजुद्दीन हाशमी के इकलौते बेटे बुरहानउद्दीन हाश्मी को विदेशी नंबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर व्हाट्सएप कॉल पर दो करोड रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है! अमरोहा के प्रसिद्ध हकीम ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि मामला अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले देश और दुनिया में प्रसिद्ध हकीम सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे बुरहानुद्दीन हाशमी एलएलबी लॉ कॉलेज चलात हैं, उनके व्हाट्सएप नंबर पर विदेश से कॉल आया। बुरहानुद्दीन ने विदेश का नंबर देखकर तब फोन नहीं उठाया तो उनको व्हाट्सएप कॉल की गई कहा कि अगर जिंदा रहना चाहते हो तो 2 करोड़ रुपए तुम्हें दुबई या पुर्तगाल भेजने पड़ेंगे। अगर नहीं भेजी तो जिस समय मैच खेलने ग्राउंड में जाते हो वहीं आपकी हत्या कर दी जाएगी।
लॉरेंस बिश्नोई नाम से लगातार प्रसिद्ध हकीम के बेटों को धमकी दी जा रही हैं धमकी देने वाला आरोपी ऑडियो में साफ कहता है कि आपकी रेकी हमारे लोग कर रहे हैं ऐसा इस ऑडियो में धमकी देने वाले आरोपी ने कहा है। इस पूरे मामले में पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए एलएलबी लॉ कॉलेज संचालक बुरहान हाशमी को सुरक्षा दे दी है और उनके घर पर भी पुलिस 24 घंटे पैनी नजर रख रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित परिवार धमकी मिलने के बाद खौफ के साए में जी रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
सीओ अमरोहा शक्ति सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।