100 करोड़ के नशा सिंडिकेट का किंगपिन दुबई में बैठा: ब्रजघाट से बांग्लादेश तक फैले फेन्सिडिल रैकेट का पर्दाफाश, जानें कैसे चल रहा था पूरा खेल!
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 12:50 PM (IST)
Lucknow News: यूपी एसटीएफ ने नशीले कफ सिरप फेन्सिडिल (Phensedyl) की तस्करी करने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है। इस केस में एसटीएफ ने अमित सिंह 'टाटा' को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि इस पूरे सिंडिकेट का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल है, जो दुबई भाग चुका है। शुभम को पकड़ने के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
कैसे चल रहा था करोड़ों का खेल?
जांच में सामने आया कि शुभम जायसवाल और उसकी टीम ने झारखंड में फर्जी फर्में बनाईं और इनके जरिए नशीली फेन्सिडिल सिरप पूरे देश में भेजी जाती थी। इसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश तक होती थी। फेन्सिडिल बनाने वाली कंपनी Abbott ने इस सिरप का प्रोडक्शन इसलिए बंद किया था क्योंकि इसकी बिक्री में लगातार फर्जीवाड़ा हो रहा था। देश के पांच सुपर स्टॉकिस्ट में से दो फर्में शुभम जायसवाल के सिंडिकेट के नाम पर थीं, यानी नेटवर्क बेहद बड़ा और संगठित था।
मास्टरमाइंड की करोड़ों की प्रॉपर्टी
दुबई में बैठे शुभम ने वाराणसी, मुंबई और दुबई में करोड़ों रुपए की संपत्तियां बना ली हैं। यही नहीं, उसने आरोपी अमित सिंह टाटा को दो बार दुबई और पटाया की विदेश यात्रा भी कराई थी।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई मुश्किलें
इस बीच अमित सिंह टाटा और शुभम का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमित अपने साथियों के साथ एक युवक की पिटाई करता दिखाई दे रहा है। वीडियो वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र का बताया जा रहा है। शुभम की कुछ तस्वीरें बाहुबली नेता धनंजय सिंह के साथ भी सामने आई हैं, जिनकी जांच भी जारी है।
100 करोड़ से ज्यादा का रैकेट
एसटीएफ की जांच में सामने आया कि यह सिंडिकेट 100 करोड़ रुपये से अधिक की फेन्सिडिल सप्लाई कर चुका है। यह नेटवर्क सहारनपुर से लेकर पूर्वांचल, मुंबई और बांग्लादेश तक फैला हुआ था। 11 नवंबर को एसटीएफ ने विभोर राणा और उसके भाई सहित चार लोगों को पकड़ा था। इसी गिरोह के जरिए शुभम जायसवाल की फर्म को 100 करोड़ से ज्यादा का नशीला सिरप मिला था।
मेडिकल फर्मों से चल रहा था नशे का कारोबार
शुभम ने अमित सिंह टाटा के नाम से दो मेडिकल फर्में बनवाई— श्री मेडिकल (वाराणसी), देव कृपा मेडिकल (धनबाद)। इन्हीं फर्मों के माध्यम से शुभम, अमित और विभोर नशीले कफ सिरप को राज्यों और सीमाओं तक भेजते थे।
अभी क्या चल रहा है?
अमित सिंह टाटा गिरफ्तार। शुभम जायसवाल दुबई में—लुक आउट नोटिस जारी। नेटवर्क की पूरी फाइनेंशियल ट्रेल खंगाली जा रही है। एसटीएफ को कई और बड़े नामों के जुड़ने की आशंका।

