दुष्कर्म पीड़िता ने आग लगाकर दी जानः एक महीने से चिढ़ा रहे थे आरोपी, पिता ने बताया- तहरीर दी थी कोई कार्रवाई नहीं हुई
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 04:45 PM (IST)

कासगंजः जिले के गंजजडुंडवारा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपियों की टिप्पणियों से क्षुब्ध होकर घर के एक कमरे में बंद होकर खुद पर डीजल उड़ेल लिया और आग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत के बाद नींद से जागे पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।
दुष्कर्म के बाद की थी आरोपियों ने पिटाई
मामला गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शुक्रवार देर रात 18 वर्षीय युवती ने कमरे में अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव के ही बलुआ, टिंकू, कल्लू और पांडा से जमीन के विवाद में रंजिश है। 6 जून को आरोपियों ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। इसके दो दिन बाद रास्ता रोक कर बेटी की पिटाई लगा दी थी। तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी आए दिन बेटी पर अभद्र टिप्पणियां करते थे। इससे बेटी बहुत परेशान थी।
दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगीः एसपी
एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि युवती के पिता ने दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में तहरीर दी। आरोपित उसके बेटी को चिढ़ाते थे और परेशान करते थे। इससे वह दहशत में आ गई और आत्महत्या कर ली। पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।