उधार दी गई रकम वापस मांगने पर महिला पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 04:58 PM (IST)

बरेली: अगर आप भी किसी को उधार रुपये देते हैं तो सावधान हो जाइए। वापस मांगने पर इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। एसा ही एक मामला बरेली शहर के सीबीगंज क्षेत्र से सामने आया है। रुपयों के लेनदेन के विवाद में दो आरोपियों ने एक महिला पर चार राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस 24 घंटे तक रिपोर्ट दर्ज करने से कतराती रही। घटना का वीडियो वायरल होते ही दो आरोपियों पर सोमवार की रात रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
रुपये वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
पस्तौर गांव निवासी गोमती देवी ने बताया कि उनके छोटे बेटे संतोष ने पड़ोस के दीपक को पांच हजार रुपये उधार दिए थे। कई महीने बाद जब संतोष ने दीपक से रुपये वापस मांगे तो दीपक अपने दोस्त सूरज के साथ मिलकर विवाद करने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। गांव वालों ने बीच बचाव कर मामला निपटा दिया।
चार राउंड फायरिंग से गांव में फैली दहशत
आरोप है कि रविवार रात 8:45 बजे के करीब आरोपी सूरज अपने दो-तीन अन्य साथियों के साथ उसके घर के सामने पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। कुछ देर बाद ही वह तमंचा लेकर दोबारा पहुंचा और जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गनीमत रही कि फायर दुकान की शटर में लगा। इस दौरान आरोपी ने चार राउंड फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत फैल गई।
जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तारः पुलिस
अशोक कुमार कांबोज, इंस्पेक्टर सीबीगंज ने बताया कि मामला संज्ञान में है, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।