UP Top Ten: CM योगी ने सुनीं 200 लोगों की फरियाद, झोपड़ी में आग लगने से 3 बच्चों की मौत...विधानसभा चुनाव नतीजों पर बोले अखिलेश यादव
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 05:59 PM (IST)

UP Top Ten: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में अपने दो दिवसीय दौरे पर है। आज दूसरे दिन सुबह गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने जनता दरबार लगाया और आमजन की फरियाद सुनीं। जनता दरबार में करीब 200 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। सीएम ने सभी की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को हर जरूरतमंद को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने सब की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, नहीं मिला बाहर भागने का मौका
फिरोजाबाद जिले के जसराना इलाके में एक झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर 3 बच्चों की मौत हो गई। उन्हें बचाने की कोशिश में उनका पिता गम्भीर रूप से झुलस गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के डेरा बंजारा इलाके में शनिवार रात शकील (32) नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहा था। तभी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी।
'चुनाव परिणाम जो भी होंगे, राजनीतिक दल उन्हें स्वीकार करेंगे', विधानसभा चुनाव नतीजों पर बोले अखिलेश यादव
विधानसभा चुनाव नतीजों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि नतीजे जो भी होंगे, राजनीतिक दल उन्हें स्वीकार करेंगे। अखिलेश ने सोमवार को वाराणसी में कहा,'' राजनीति में हम लोग निराश नहीं हैं, लोकतंत्र में ऐसे परिणाम आते रहते हैं।
मायावती ने नतीजों पर उठाए सवाल, केशव मौर्य ने दिया जवाब; बोले- 'सवाल उठाने से कुछ नहीं होगा, जनता को मोदी पर विश्वास है'
विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत के बाद विपक्षी दलों में हलचल मच गई है। इसे लेकर विपक्षी नेता अपने बयान दे रहे और भाजपा की जीत पर सवाल उठा रहे है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भी बीजेपी की जीत पर सवाल उठाए और नतीजों को अचंभित करने वाला बताया है। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती पर पलटवार किया है।
'इंडिया एलायंस पर नहीं पड़ेगा हार का असर', विधानसभा चुनाव नतीजों पर बोले सपा नेता शफीकुर्रहमान बर्क
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने 3 राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में शानदार जीत हासिल की और कांग्रेस की करारी हार हुई है। जिसके बाद I.N.D.I.A गठबंधन से जुड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई हैं। वहीं, अब समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस हार का असर इंडिया एलायंस पर नहीं होगा।
UP के इस मंदिर में शराब से होती है पूजा, 7 रविवार लगातार आने से भक्तों की हर मनोकामना होती है पूरी
उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले में स्थित इस मंदिर में शराब से पूजा होती है। 7 रविवार लगातार इस मंदिर में आने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं फर्रुखाबाद के बाबा भैरवनाथ मंदिर की जो फर्रुखाबाद के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। जोकि पांचाल घाट के पास में ही स्थित है। बाबा भैरव नाथ जी शिव शंकर जी के ही अवतार हैं। यह मंदिर बाबा भैरव नाथ जी और महाकाली को समर्पित है और महाकाली जी पार्वती जी के अवतार हैं।
UP के रामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा: पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित
लखनऊ दिल्ली रेलमार्ग पर रामपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार की रात एक मालगाड़ी के 2 वैगन बेपटरी हो गई। जिससे अतिव्यस्त रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बेपटरी डिब्बों को हटाने का काम शुरु किया। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
'मोदी की गारंटी पर लगी जनता के विश्वास की मुहर', भाजपा की जीत पर बोले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन को दिया। योगी ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में से तीन राज्यों में भाजपा की जीत 'मोदी की गारंटी' पर 'जनता के विश्वास की गारंटी' है।''
तीन राज्यों में जीत पर डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- 'राहुल की मोहब्बत की दुकान का माल नहीं बिका'
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है। इस जीत को लेकर रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के सभी विधायकों को हार्दिक बधाई दी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ' यहां राहुल की मोहब्बत की दुकान का माल नहीं बिका है।'
उमेश पाल हत्याकांड में प्रशासन का बड़ा एक्शन, अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब का मकान किया कुर्क
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत सल्लाहपुर स्थित मकान रविवार को कुर्क किया गया। एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार ने बताया कि माफिया अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा उमेश पाल हत्याकांड में अभियुक्त है। उन्होंने बताया कि माननीय न्यायालय से भारतीय दंड संहिता की धारा 83 के तहत प्राप्त आदेश के अनुरूप पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत सल्लाहपुर में जैनब का मकान कुर्क किया गया।