ना एंबुलेंस, ना मदद... गरीब घरवाले ई-रिक्शा में डेडबॉडी ले जाने को हुए मजबूर, पटरा लगाकर रखा शव, दर्दनाक तस्वीरों ने उधेड़ीं विकास की परतें! Video Viral

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 04:24 PM (IST)

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शव वाहन न मिलने से दुखी परिजन शनिवार सुबह शव को आटो रिक्शा में बांधकर ले गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ई-रिक्शा में ले जाते शव को देख आम लोग भी हैरान रह गए। 

ई-रिक्शे में पटरा लगाकर रखा गया शव
दरअसल, कुरारा थाना क्षेत्र के खिरवा मार्ग पर संदिग्ध हालात में कुरारा निवासी जाकिर का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। हालांकि शव ले जाने के लिए परिजनों को न तो शव वाहन मिला, न एंबुलेंस, मजबूरन परिजनों ने ई-रिक्शा का सहारा लिया और शव को उसी में रखकर घर ले गए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शे में पटरा लगाकर शव को लिटाया गया है और गिरने से रोकने के लिए रस्सी से बांधा गया है। 

'शव को ले जाने का फैसला परिजनों का होता है' 
मृतक का एक परिजन भी ई-रिक्शे में बैठा दिखा। जब ई-रिक्शा शहर के बीच से गुजरा, तो किसी ने यह वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाता है। इसके बाद वे उसे किस साधन से ले जाते हैं, यह पूरी तरह परिजनों का निर्णय होता है।  

खैर, अब ये वीडियो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो न सिर्फ एक परिवार की बेबसी की कहानी सुनाता हैं, बल्कि उस “विकास मॉडल” की सच्चाई भी दिखाता है जो सिर्फ भाषणों और कागजों तक सीमित है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के विकास की सच्चाई है। ये वीडियो सरकार के विकास के दावों को कटघरे में खड़ा कर रही है। कहा जाता है कि अब गांव-गांव तक विकास पहुंच चुका है, लेकिन ये तस्वीर बताती है कि हकीकत अभी भी कितनी दर्दनाक है। इंसानियत और व्यवस्था दोनों ही मानो दम तोड़ चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static