कुंभ 2019: संगम नगरी में सड़क चौड़ीकरण के लिए मजार का कुछ हिस्सा हटाया

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 09:34 AM (IST)

इलाहाबाद: कुंभ 2019 को लेकर शहर में सड़क चौड़ीकरण अभियान में अतिक्रमण में आने वाले धर्मिक स्थलों को उसी सम्प्रदाय के लोगों ने खुद ही हटाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सैय्यद रोशन शरीफ बाबा की मजार का एक हिस्सा चौड़ीकरण करने में अतिक्रमण की परिधि में आ रही थी। मजार की देखरेख करने वाले मुतवल्ली ने गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते हुए बाहरी दीवार और छत को स्वयं ही तुड़वा दिया।

अब्दुल कुद्दूस ने इलाहाबाद विकास प्राधिकरण पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सड़क के बीचोबीच से 30-30 फिट की दूरी दोनों तरफ छोड़नी चाहिए लेकिन एडीए कई जगह इस पैमाने पर खरी नहीं उतर रही है। कुद्दूस ने बताया कि त्रिपाल वाली मस्जिद के सामने लबे रोड पर 350 साल पुरानी हजरत मोहम्मद अली शाह मजार है। यह भी अतिक्रमण में आ रही है। लेकिन अभी यह सुरक्षित है। आगे देखते हैं एडीए क्या करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static